सहारनपुर – आल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के प्रवक्ता तालिब ज़ैदी ने कर्नाटक के एक कॉलेज मे हिजाब के विरोध के प्रकरण मे महामहिम राष्ट्रपति भारत श्री रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है उन्होंने कहा है कि भारत का संविधान हर धर्म के लोगो को बराबर के अधिकार प्रदान करता है जिस प्रकार से सिख लोग पगड़ी पहनते है इसी प्रकार से हिन्दू लोग तिलक लगाते है ऐसे ही मुस्लिम महिलाओ को भी हिजाब पहनने का पूरा अधिकार है उन्होंने कहा कि यदि कोई हिजाब पहनने का विरोध करता है तो यह उसका व्यक्तिगत विरोध हो सकता है क़ानून या संविधान की नज़र मे उस विरोध का कोई वजूद नही है । ज़ैदी ने कहा की मुझे आश्चर्य है कि महिलाओ के पर्दे मे रहने से किसी को क्या परेशानी हो सकती है ।
तालिब ने अपने पत्र मे राष्ट्रीपति जी से कहा है कि मुझे उम्मीद है आप इस पर संज्ञान ज़रूर लेंगे ताकि भविष्य मे इस प्रकार की कोई घटना न हो ।
– सहारनपुर से रविश आब्दी