सहारनपुर। एक्सप्रेस न्यूज़ भारत नेशनल टीवी चैनल के सीईओ डॉ. अम्मार आब्दी के निमंत्रण पर प्रसिद्ध यूट्यूबर और पत्रकार मुशाहिद खान सहारनपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छोटे इमामबाड़े में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की।
प्रेस वार्ता के दौरान मुशाहिद खान ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मौलाना कल्बे जवाद समाज की एक अहम आवाज़ हैं, और सरकार को चाहिए कि उन्हें Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शादाब आब्दी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द मौलाना कल्बे जवाद को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
– सहारनपुर से रविश आब्दी
