बरेली। शिक्षिका के ट्रांसफर के नाम पर 1.90 लाख रिश्वत लिए जाने के आरोप मे बीईओ कार्यालय फरीदपुर मे तैनात कनिष्ठ सहायक दुष्यंत यादव को सस्पेंड कर दिया। शाहाबाद निवासी रचित सक्सेना ने अपनी पत्नी के स्थानांतरण के नाम पर दुष्यंत को रुपए दिए थे। इसके साक्ष्य मे उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई। आईजीआरएस पर भी इसकी शिकायत की गई। प्रथम दृष्टया जांच मे दुष्यंत यादव की आवाज प्रमाणित हुई है। साथ ही उनसे रुपए के लेन देन की भी पुष्टि हो रही है। शिकायतकर्ता से इस संबंध मे शपथ पत्र मांगा गया था जिसको उन्होंने प्रस्तुत कर दिया। उक्त तथ्यों के आधार पर प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी महानगर दिनेश चंद्र जोशी से कराई गई। उनकी रिपोर्ट के आधार पर दुष्यंत को सस्पेंड कर दिया गया है। दुष्यंत को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर क्षेत्र बरेली से सम्बद्ध किया गया है। साथ ही बीएसए ने बीईओ दमखोदा प्रेमसुख गंगवार को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। दुष्यंत पर पूर्व मे भी कई बार रिश्वत लेने के आरोप लगा चुके है।।
बरेली से कपिल यादव