बरेली। पौधारोपण के दौरान एक छात्रा को शिक्षिका के काम को मना करना भारी पड़ गया। शिक्षिका ने छात्रा को डंडे से इतना पीटा कि उसे छह दिन आईसीयू में भर्ती होना पड़ गया। हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। बेटी की पिटाई लगाने वाली शिक्षिका के खिलाफ सोमवार को पीड़ित छात्रा की मां ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि थाना बहेड़ी के परखरनी चठिया निवासी पावर्ती पत्नी राकेश कुमार की बेटी कल्पना थाना भोजीपुरा क्षेत्र के दलपतपुर ब्लाक के राजकीय हाईस्कूल मे कक्षा दस की छात्रा है। पार्वती का आरोप है कि बीते कुछ दिन पहले स्कूल की अध्यापिका द्वारा स्कूल मे पौधारोपण किया गया था। कल्पना ने इस दौरान काफी सारे पौधे को लगवा दिया। उसके बाद उससे घास और नाली साफ करने को कहा। जिसको करने से कल्पना ने मना कर दिया। इससे नाराज होकर शिक्षिका ने उसको क्लास रूम मे ले जाकर डंडे से बूरी तरह पीटा। वह घर पर जाते ही बेहोश हो गई। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर वह छह दिन आईसीयू मे भर्ती रही। होश आने पर उसने अपने पिता को सारी बात बताई। उसके पिता ने इलाज मे अभी तक दो लाख रुपये से ज्यादा लगा दिए है। इस मामले मे सोमवार को पीड़िता कल्पना के पिता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव