•समोगरा व बैकुंठपुर में लगाई चौपाल
वाराणसी/पिंडरा-डीएम सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पिंडरा विकास खण्ड के दो गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी और उन्हें जागरूक होने और शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने की नसीहत दी।
पिंडरा विकास खण्ड के समोगरा और बैकुंठपुर गांव में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से कहाकि आप लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं लेकिन निर्भर न हो। निर्भरता होने पर आपका विकास रुक जाएगा।
डीएम ने प्राइमरी स्कूलों के प्रति अभिभावकों के सोच को बदलने का आह्वान करते हुए प्राथमिक विद्यालयों की तारीफ की। उन्होंने अभिभावकों को चुनौती दी कि एक हजार रूपये खर्च करने के बाद भी वह शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में नही मिल सकती जो प्राइमरी स्कूलों में मिलती है। संस्कार, अच्छे शिक्षित शिक्षक केवल इन्ही स्कूलों में है। केवल आप लोगो को जागरूक होने की जरूरत है।अभिभावक इसे मिड डे मील का अड्डा न बनाये। प्राथमिक विद्यालयों समोगरा के प्रधानाध्यापक कैलाश यादव और पूर्व माध्यमिक के प्रधानाध्यापक विनोद भारती को खड़ा कर जब लोगो ने इनके बारे में पूछा । लेकिन अभिभावकों के जबाब से असंतुष्ट डीएम ने कहाकि आपको इसलिये जानकारी नहीं है कि आप कभी विद्यालय पढ़ाई देखने नही आते।अपने अधिकारों को नही समझते।
उन्होंने आंगनवाड़ी केंद को प्री प्राइमरी स्कूल में बदलने की बात कही।
वही शौचालय न बनाने वालो की सारी सरकारी सुबिधाये छीनने और पुलिस द्वारा गंदगी फैलाने के आरोप में पाबन्द करने का निर्देश दिया।
उसके गांव की बृद्ध महिला चंपा व आगनवाड़ी कार्यकर्ती संग विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर उन्हें इसके देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी।
इस दौरान उन्होंने पेशन, राशन, आवास,शिक्षा, टीकाकरण, शौचालय व विकास कार्य के बाबत जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिया।वही ग्राम प्रधान प्रदीप पटेल के कार्यो की सराहना करते हुए 15 दिनों के अंदर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर गौरव यात्रा निकालने का निर्देश दिया।
चौपाल के दौरान सीडीओ गौरांग राठी, एसडीएम डॉ एन एन यादव, सीएमओ बीबी सिंह, बीडीओ चन्द्रशेखर, बीईओ अशोक सिंह, सीडीपीओ वीएन उपाध्याय, एसडीओ राहुल सिंह,एडीओ पंचायत रामनिहोर, एसओ सुदेश सिंह समेत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी