बरेली। विकास खंड के न्याय पंचायत क्यारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारी नगला मे मिशन प्रेरणा की संकुल स्तरीय बैठक हुई। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। न्याय पंचायत के शिक्षक संकुल तथा अध्यापकों को मिशन प्रेरणा के तत्वावधान में चल रहे क्रियाकलापों को बेहतर ढंग से संचालित करने पर जोर दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारी नगला के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना की। इसके अलावा शिक्षक संकुल बैठक में विज्ञान की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे मॉडलों की सराहना की गई। बुनियादी शिक्षा को मजबूत करना बैठक का मुख्य उद्देश्य है। सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर धर्मेंद्र पटेल, महावीर, रचना, वैशाली अग्रवाल, सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव