वैशाली/बिहार- वैशाली जिला के पातेपूर बाज़ार स्थित “वेबनेट” कंप्यूटर एजुकेशन फाउंडेशन के प्रांगण में, नया ऊर्जा नई विचार फाउंडेशन (भारत )के बैनर तले, बिहार इकाई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार मेहता, बिहार संयोजक चंद्रमोहन प्रसाद ,बिहार कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार ,बिहार प्रवक्ता सुनील कुमार ,बिहार उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा व बिहार टीम सदस्य धीरज कुमार इत्यादि ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार मेहता को माला पहना कर स्वागत किया। और संकल्प भी लिया के शिक्षा क्रांति को जन -जन तक उन गांव बस्ती में फैलाना है । जहां लोग आज भी शिक्षा से कोसों दूर है ।
उन्हें शिक्षा क्रांति से जोड़कर शिक्षित बनाना ही हमारा लक्ष्य है।
लोगों को संबोधित करते हुए राजीव कुमार मेहता ने कहा के इस कड़ी को बढ़ाते हुए अगले दो साल के अंदर बिहार को 100% शिक्षित करना है। ये हमारा उद्देश्य है। और इसको पूरा करने के लिए हम लोगों ने कमर कस लिया है !
उन्होने कहा के अगले दो महीने के अंदर पातेपूर फिर वैशाली को एक मॉडल के रूप में विकसित करेंगे इसी लक्ष्य के साथ हमलोग आगे की और बढ़ रहे है। और आपलोग के सहयोग से बढ़ते भी रहेंगे।
पातेपूर से एहतेशाम फ़रीदी की रिपोर्ट