शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए महावीर को मिला एडुलीडर्स अवार्ड

बरेली। स्वप्रेरित, ऊर्जावान, स्वतः स्फूर्त व टेक्नोसेवी शिक्षकों के समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन आयोजित गुरुवन्दन कार्यक्रम में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने प्रदेश के 175 शिक्षको को सम्मानित किया। उन शिक्षकों में बरेली के ब्लॉक क्यारा में प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर रामदयाल के प्रधानाध्यापक महावीर प्रसाद को छात्रों के प्रति उनके समपर्ण व किए गये अथक प्रयासों के लिए एडुलीडर सम्मान बेसिक शिक्षा मंत्री, निदेशक, एसआईईटी के निदेशक की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए सभी को बधाई दी। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सीखने के लिए हम जीवन भर सीखते रहते हैं। शिक्षकों से उन्होंने उनके जीवन के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक की तरह अपने को ढालने की बात कही। कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि इसके अलावा आईएएसई के 4 शिक्षकों, प्रदेश के सभी 75 एडमिन व 15 कोर टीम सदस्यों को एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री तथा अधिकारी गणों ने एजुलीडर्स समूह व इसके संस्थापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र द्वारा अन्य शिक्षको के व्यावसायिक उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। वेबिनार का संचालन डॉ सर्वेष्ट मिश्र व श्वेता सोमवंशी ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *