शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए डाॅ. अमित शर्मा व डाॅ. निशा शर्मा राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से हुए सम्मानित

बरेली। बरेली से डॉ. अमित शर्मा और डॉ. निशा शर्मा को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों, शैक्षिक नवाचारों, आईसीटी के अभिनव प्रयोगों और लेखन के क्षेत्र में अतुलनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है। जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के प्रेरणा पुंज आदर्श शिक्षक स्व संतपाल सिंह राठौड़ की दशम पुण्यतिथि के अवसर पर 26 राज्यों के 151 शिक्षक और 51 समाजसेवी सम्मानित किए गए। सम्मान समारोह का आयोजन प्रभाशंकर मेमोरियल स्काउट भवन बदायूं मे प्रख्यात शिक्षाविद राम बहादुर पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में नगर विधायक व पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लेखिका डॉ.ममता नौगरिया, डॉ उमा सिंह गौर उपस्थित रही। समारोह में 51 महानुभावों को विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए भारतीय हिंदी सेवी सम्मान, नारी शक्ति सम्मान, प्रकृति प्रहरी सम्मान, सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान एवं भारत के छब्बीस राज्यों के 151 उत्क्रष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने संस्था के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश और समाज में सर्वाधिक आदर और सम्मान का पात्र शिक्षक होता है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी डॉ. अमित शर्मा को राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार, नेशन बिल्डर अवार्ड, राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान सहित अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। डॉ. निशा शर्मा भी महामहिम राज्यपाल से सम्मानित होने के साथ ही अनेकों पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। बरेली से सम्मानित होने वाले दोनो शिक्षकों की अनेकों पुस्तकें एवं लेख प्रकाशित हो चुके हैं। प्रोफेसर डॉ. निशा कई शोधार्थियों को शोध में निर्देशन दे चुकी हैं। डॉ. अमित शर्मा और डॉ. निशा शर्मा की इस उपलब्धि पर डॉ. एस डी शर्मा, डॉ. अनुराग शर्मा, अश्वनी कुमार, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ. संजीव शर्मा, ज्योति, शुभ्रा, शिखा, तृप्ति उपाध्याय, डॉ.श्वेता आदि स्वजनों एवं मित्रों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *