शिक्षा का उद्देश्य है चरित्र निर्माण एवं आत्मविश्वास बढ़ाना:डायरेक्टर विजय शर्मा

*ग्रामीण विकास विभाग जीविका के डी. पी .एम डॉ अविनाश कुमार ने किया अमर भारती पब्लिक स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन

*शिक्षा का मंदिर कहलाता है विद्यालय:- पूर्व बी. ई .ओ :- नंदलाल ठाकुर (छौड़ादानों)

बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के नौतन खुर्द
पंचायत स्थित हवलदार राय चौक के समीप अचार्य कन्हैया शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अमर भारती पब्लिक स्कूल का उद्घाटन संयुक्त रुप से डॉ अविनाश कुमार, संजीव कुमार श्रीवास्तव, नंदलाल ठाकुर एवं विद्यालय के डायरेक्टर विजय शर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया इस दौरान पश्चिम चंपारण ग्रामीण विकास विभाग जीविका के डी. पी. एम डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है। शिक्षा बिना मानव जीवन बेहतर नहीं हो सकता इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा आवश्यक है। क्योंकि प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चों को सींचने का काम करती है हम बच्चों को जैसा सिखलाएंगे बच्चे वैसे ही सीखेंगे इसलिए बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा जरूरी है क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। वही विद्यालय के निदेशक विजय शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से सुदूर गांव क्षेत्र में विद्यालय खोलने का असर मिला है हमारी पहली उद्देश है कि हर बच्चा अच्छी पढाई कर सके ताकि आने वाला उनका भविष्य का नीव मजबूत हो। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय खुलने से शिक्षा का द्वार खुलता है और शिक्षा के द्वार खुलने का मतलब समाज का सुधार करना है। छौड़ादानों के पूर्व बी. ई .ओ नंदलाल ठाकुर ने शिक्षा के गहनता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कमजोर वर्ग के बच्चों व प्रतिभाशाली बच्चों के उत्थान के लिए स्कूल में विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी और हम अभिभावकों विश्वास दिलाते हैं कि अपने लड़का लड़की का इस स्कूल में नामांकन करवाएं विद्यालय परिवार संस्कारी और आधुनिक शिक्षा देने का हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है जब यह मंदिर शिक्षा के साथ-साथ अभिभावक एवं समाज को जोड़ने और मार्गदर्शन करने के लिए नए प्रयोग के माध्यम से कार्यक्रमों का संचालन करता है तो यह विद्यालय समाज में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। इस मौके पर भूपेंद्र शर्मा ,आलोक शर्मा, प्रभाकर बरनवाल, रूप नारायण शर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *