देवरनियां, बरेली। जनपद के दमखोदा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल मे बच्चों के सामने अध्यापक ने शिक्षामित्र को थप्पड़ जड़ने के मामले मे अब शिक्षामित्र संगठन सामने आ गया है। संगठन के विरोध करने पर शिक्षक ने लिखित मे माफी मांगी है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की इकाई दमखोदा ने बीईओ से शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों व शिक्षामित्र में आक्रोश था। वही बीईओ के हस्तक्षेप के चलते सहायक अध्यापक आजाद सिंह और शिक्षामित्र गनपत राम मे समझौता हो गया। शनिवार को बीआरसी रिछा पर अध्यापक व शिक्षामित्र को बुलाया। शिक्षामित्र संगठन ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। अंत मे शिक्षक ने अपनी गलती मानते हुए शिक्षामित्र से माफी मांगी और माफीनामे का लिखित समझौता दिया। बीईओ प्रेमसुख गंगवार ने शिक्षक को भविष्य में दोबारा गलती न करने की चेतावनी दी। शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार, गिरीश कुमार व अन्य पदाधिकारीयो ने बताया कि शिक्षक ने गलती मानते हुए माफी मांग ली है और लिखित में समझौता कर भविष्य मे दोबारा गलती न करने की बात कही है। भविष्य मे किसी भी शिक्षामित्र का शोषण नही होने दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव