बरेली। प्राथमिक शिक्षक की अपनी समस्याओं के साथ शिक्षामित्रों की समायोजन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ मंगलवार को ब्लाक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगा। इसमें शिक्षामित्र शामिल होंगे। शिक्षामित्र संगठन का कहना है कि समस्याओं को लेकर ब्लाकों पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों के हितों को भी स्थान दिया है। वह सराहनीय है। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षामित्र भी भारी संख्या में प्रतिभाग करेगे। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल एवं प्रांतीय उपमहमंत्री रमेश मिश्र ने समस्त जिला व प्रदेश कमेटी को निर्देशित किया है कि सभी शिक्षामित्र 14 सितम्बर को आयोजित धरना कार्यक्रम को सफल बनाये। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मजबूत सरकार से लड़ने एवं अपनी मांग मनवाने के लिए सभी लोगों को एक मंच पर आकर मजबूती से जुटना होगा, मिलना होगा, लड़ना होगा। धरने को सफल बनाने के लिए विनीत चौबे, अनिल गंगवार, कुमुद केशव पांडे, अरविंद गंगवार, धर्मेंद्र पटेल, अचल सक्सेना, विजय चौहान, भगवान सिंह यादव, विवेक गोस्वामी, जसवीर यादव, आसिम हुसैन, सज्जाद अंसारी, कुंवरसेन गंगवार, राजेश गंगवार, हरीश कुमार, सत्यम गंगवार, हेत सिंह यादव ने अपने अपने ब्लॉक में धरने में शामिल होने की अपील की है।।
बरेली से कपिल यादव