बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पंचायत चुनाव की दो मई को होने वाली मतगणना कार्य मे शिक्षामित्रों की ड्यूटी न लगाने की मांग की है। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे सभी शिक्षामित्रो ने शिद्दत एवं लगन के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया था परंतु चुनाव समाप्ति के बाद बहुत से शिक्षामित्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कई शिक्षकों व शिक्षामित्रों को कोरोना रूपी काल निगल गया। बहुत से शिक्षामित्र बुखार, खांसी आदि बीमारी से ग्रसित है। उन्होंने जांच के बाद स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। इसलिए संगठन मांग करता है कि शिक्षामित्रों का अमूल्य जीवन बचाने के लिए उनकी दो मई को होने वाली मतगणना में ड्यूटी न लगाई जाए। महामंत्री कुमुद केशव पांडे व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गंगवार ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदान कराकर लौटे तमाम शिक्षामित्रों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। ऐसे शिक्षामित्रों को कोरोना योद्धा मानते हुए उनके परिवार को 50 लाख की बीमा धनराशि उपलब्ध कराई जाए। ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि जनपद के बहुत से शिक्षामित्र अथवा उनके परिवार का कोई न कोई सदस्य कोविड से संक्रमित हो चुका है। जिनका इलाज कोविड अस्पतालो मे चल रहा है।।
बरेली से कपिल यादव