बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष टोल प्लाजा स्थित एक ढाबा पर पहुंचे जहां शिक्षामित्रो ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि शिक्षामित्र हताश व निराश न हो, वह 18 अक्तूबर को लखनऊ में होने बाले धरने मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचे। शिक्षामित्रों को शिक्षक के समान कार्य का समान वेतन तथा नियमितिकरण करने के लिए सरकार से मांग रखेंगे। प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है। शिक्षामित्र इस वर्ष अपनी मांगों को जोरदार तरीके से सरकार के समक्ष 18 अक्टूबर को अपनी मांगों को रखते हुए अपनी मांगों को प्राप्त करेंगे। लेकिन यह तभी संभव होगा जब सभी शिक्षामित्र भाई बहन एकजुटता का परिचय देते हुए लखनऊ आंदोलन में शामिल हो। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि सरकार बहुत परेशान कर रही है अब संघर्ष की जरूरत है। आज तक जो मिला है वह संघर्ष के बदौलत मिला है। यह समय सरकार से अनुरोध का नही बल्कि संघर्ष का। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने अपील किया कि ब्लॉक के शिक्षामित्रों को संघर्ष में बढ़चढ़कर अपनी एकता का परिचय दें। इस मौके पर लखनऊ के हरनाम सिंह, जयपाल, राजेश गंगवार, शिशुपाल सिंह, सुरेंद्र पाल वर्मा, सतीश चंद्र गंगवार, मोहम्मद युनुस अंसारी, गंगाधर, मुंशीलाल, रचना सक्सेना, सुनीता वर्मा, धर्मवती, राजीव शर्मा सहित सौ से अधिक शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव