शिक्षामित्र के भरोसे चल रहा प्राथमिक विद्यालय:अध्यापक रहते है नदारत

पूंछ/ झांसी – क्षेत्र के ग्राम रामनगर सेरसा के सरकारी स्कूल की हालत बद से बदतर सरकारी दावों की पोल खोलता सरकारी स्कूल मैं बच्चों को पढ़ाई के नाम से बुलाया तो जाता है स्कूल के अध्यापक गैरहाजिर रहते हैं 1 शिक्षामित्र के भरोसे स्कूल का संचालन किया जा रहा है और प्रधानाध्यापक 2 बर्ष 5 माह से अनुपस्थित रहकर हर महीने सैलरी लेता है इसके साथ ही बच्चों को मिड डे के खाने के लिए मानक के अनुरूप खाना दिया जाता है और खाने के बाद बच्चों को ही बर्तन साफ करने को कहा जाता है जिससे वह अपने खाए हुए बर्तन साफ करते हैं

बताते चले कि जुलाई माह में विद्यालय आरम्भ होने के बाद विद्यालय में व्याप्त कमियां उजागर होने लगी है जहाँ एक तरफ राज्य सरकार विधालयो के सुधार के लिए आये दिन नियमो के साथ नए नए दिशा निर्देश जारी करने में लगी हुई है वही सारी नियम व कानून सिर्फ हवाओ में है पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामनगर में वने नवीन प्राथमिक विद्यालय में नन्हे बच्चो से खाना के बाद थाली धुलवाई जाती है वही स्कूल के प्रधानआचार्य दीपक गुप्ता करीब ढाई वर्ष से स्कूल से गायब है जबकि जानकारी करने पर पता चला कि प्रधानाध्यापक माह में एक दिन आकर दो तीन प्रजेंटि लगा देते है जबकि ढाई वर्ष पूर्व उनकी ड्यूटी मनोविज्ञान में लगाई गई थी जो सिर्फ 2 दीं की थी आज तक विद्यालय शिक्षा मित्र के सहारे चल रहा है ऐसा भी नही है कि विद्यालय से संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी ना हो लेकिन सब कुछ राम के सहारे चल रहा है।
– दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *