बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक कस्बे के यश कृष्णा बारात घर मे आयोजित की गई। जिसमे ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी इकाई का गठन व आंदोलन की रणनीति बनाई गई। चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष कपिल यादव की देखरेख मे हुआ। सर्व सहमति से ब्लॉक संरक्षक सत्यम गंगवार, अध्यक्ष पद पर सतीश गंगवार, महामंत्री नारायन दास, उपाध्यक्ष गंगाधर, सचिव मुंशीलाल को मनोनीत किया गया। वही ब्लॉक इकाई की महिला अध्यक्ष पद पर रचना सक्सेना को जिम्मेदारी दी गई। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पूरी ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया जाए। एकजुटता व संघर्ष से ही अपने लक्ष्य मे कामयाब हो पाएंगे। आगे बताया कि दस हजार के मानदेय मे परिवार चलाना कठिन हो गया है। शिक्षामित्र अवसाद ग्रसित है और मंत्री के बयान से शिक्षामित्र आहत है। अगस्त मे समस्याओं का समाधान न हुआ तो सितंबर माह मे प्रदेश मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षामित्रों से आंदोलन मे तैयार रहने को कहा। सभी शिक्षामित्र साथियों ने फूलमाला व मिठाई खिलाकर नवगठित इकाई का स्वागत किया। इस अवसर सुनीता वर्मा, रुचि सक्सेना, सुनीता गंगवार, मोहम्मद यूनुस अंसारी, शिवलाल, रामौतार, मैंकूलाल, कुंवरसेन अमित कुमार, साजिद, रूबी जहां सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव