आंवला, बरेली। 2017 मे सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद से भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे शिक्षामित्रों ने शनिवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा मित्र पिछले 22 वर्षों से स्कूलों में काम कर रहे हैं। लगभग डेढ़ लाख शिक्षामित्र आज भी अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों की योग्यता पूर्ण करा कर उन्हें पुनः समायोजित किया जाए। समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक वेतन दिया जाए। नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को सम्मिलित कर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए। मृतक शिक्षामित्रों को सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जाए। टीईटी पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए। वही मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षामित्रों को फिर से अवसर दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों मे प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, रामनिवास, डॉ राजेश मौर्य, मनोज शर्मा, सुभाष सिंह, देवपाल मौर्य, निर्दोष चौहान आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव