वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों ने बुधवार को सरकार के विरोध व मृत शिक्षामित्रों के प्रति श्रद्धाजंलि देने के लिए मुंडन करवाया और सरकार के प्रति तीखी प्रतिक्रिया ब्यक्त की।
एनपीआरसी परसरा के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर स्थित हनुमान जी मंदिर के पास बुधवार को नौकरी जाने व सरकार के निर्णय से दुःखी होकर मृत हुए शिक्षामित्रों के प्रति श्रद्धाजंलि देने के लिए सामूहिक मुंडन कार्य कराया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने एक स्वर में सरकार को धोखेबाज व निकम्मी सरकार होने की बात कही। कहाकि जो भी इस लड़ाई के दौरान मृत हुए वह मेरे लिये शहीद होने के बराबर है।
मुंडन एवं श्राद्ध कार्यक्रम में शिक्षामित्र मुनिकेश सिंह, राकेश मिश्रा, दिनेश प्रसाद, विद्यासागर वर्मा, शोभनाथ वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, विंध्यवासिनी विश्वकर्मा, धीरेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश, बच्चे लाल, संगीत कुमार त्यागी, बनारसी यादव , देवी प्रसाद, सत्य प्रकाश राय व विश्वजीत सिंह समेत अन्य शिक्षामित्र रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी