शिक्षामित्रों ने जीवन बचाने को लेकर पीएम व सीएम को किये लाखो ट्वीट

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने ट्विटर पर शिक्षामित्रों का जीवन बचाने के लिए ऑनलाइन अभियान चलाया। प्रदेश भर के शिक्षामित्रों ने अपने जीवन को बचाने के लिए ट्विटर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टैंग करते हुए लाखों ट्वीट किए। शिक्षामित्रों का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी शिक्षामित्रों का जीवन सुरक्षित नही है। जिससे प्रदेश भर मे लगातार शिक्षामित्रों की मौत हो रही है। मौतों को रोकने के लिए शिक्षामित्रों ने सोमवार को प्रदेश भर मे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टैग करते हुए जीवन बचाने की अपील की। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि प्रदेश मे शिक्षामित्रों की लगातार हो रही मौतों को देखते हुए ट्विटर पर सोमवार को अपने जीवन को बचाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गंगवार, महामंत्री कुमुद केशव पांडे, अरविंद गंगवार, धर्मेंद्र पटेल, अचल सक्सेना, भगवान सिंह यादव, हेत सिंह यादव, विजय चौहान, विनीत चौबे, जसवीर यादव, हरीश गंगवार, सत्यम गंगवार, आसिम हुसैन सहित जिले भर के शिक्षामित्रों ने ट्विटर पर अभियान चलाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *