आंवला, बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व मे एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य का बुके देकर स्वागत व बधाई दी। एसडीएम ने शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया कि तहसील स्तर पर शिक्षामित्रों की किसी भी समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। शिक्षामित्र भी बीएलओ एवं शिक्षण कार्य मे अपना पूर्ण सहयोग दे। जिससे निपुण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, राम निवास राना, सुभाष सिंह, जलील खां, अरविंद कुमार, मनोज शर्मा व डॉ राजेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव