शिक्षण सत्र की शुरुआत पर मनाया गया प्रवेश उत्सव, निकाली रैली

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों मे प्रवेश उत्सव मनाया गया। नामांकित हुए नये बच्चों का स्वागत एवं नियमित रूप से उपस्थित होने वाले बच्चों को प्रशंसा की गई। ब्लॉक के मॉडल प्राइमरी स्कूल उनासी मे विद्यालय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर कक्षा पांच के बच्चों को ससम्मान विदाई दी गई। उत्सव मे छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक गीत, लोक नृत्य, कविताएं आदि की प्रस्तुति दी।  मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विद्याराम मौर्य ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए सम्मान समारोह जरूरी है। सत्र 2022-23 मे मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी ने कक्षा 5 के बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन सुश्री नम्रता वर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ अशोक कुमार, निताशा सक्सेना, मोनिका मिश्रा, सुनीता वर्मा, भोजन माताएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय चिटौली मे स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। इसके साथ ही समस्त विद्यालयों में प्रवेशोत्सव रैली का आयोजन किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *