बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय जनता पार्टी का शिक्षक सम्मेलन का आयोजन रहपुरा जागीर रोड स्थित त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में किया गया। इसमें तमाम शिक्षकों ने भाग लिया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक डॉ हरिशंकर गंगवार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा ने मां सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शिक्षकों का सही रूप में सम्मान करना जानती है। जिला सहसंयोजक अनिल गंगवार ने कहा कि आने वाले चुनाव में शिक्षकों की प्रमुख भूमिका रहेगी क्योंकि देश जिन परिस्थितियों से उठा है। उसमें निश्चित रूप से शिक्षकों का बड़ा योगदान है। मंच पर क्षेत्रीय सह संयोजक महेश चंद्र पांडे, जिला संयोजक नरेश पाल, मुख्य वक्ता ओमकार यदुवंशी ने सम्मेलन के बारे में जानकारी दी और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। सम्मेलन में नई शिक्षा नीति, शिक्षकों की राष्ट्र के निर्माण मे भूमिका एवं समर्पित राष्ट्रभक्त तैयार करना सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य रहा। कार्यक्रम के आयोजक केपी राना रहे। कार्यक्रम मे धनंजय शर्मा, मुकेश, सत्यम गंगवार, जसवीर सिंह, दिनेश पांडे सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। सम्मेलन का संचालन डॉ अनूप कुमार गुप्ता ने किया। वही प्राइवेट स्कूल शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओमकार यदुवंशी ने स्कूल की समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन भी सौंपा।।
बरेली से कपिल यादव