कुशीनगर- सूबे के योगी सरकार की सबसे बड़ी एवं विवादित शिक्षक भर्ती परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी कल जारी हो सकती है।बता दें कि पिछले माह सत्ताईस मई को सम्पन्न हुई 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने छ: जून को जारी करते हुए अभ्यर्थियों से नौ जून तक साक्ष्य सहित आपत्ति दर्ज कराने को कहा था।अभ्यर्थियों द्वारा कई प्रश्नों के एक से अधिक उत्तर सही होने पर भी जारी उत्तर कुंजी मे सम्बंधित उत्तर न होने एवं कुछ प्रश्नों के पाठ्यक्रम से बाहर होने की बात कहते हुए तय समय सीमा मे काफी संख्या मे आपत्तियां परीक्षा नियामक प्राधिकारी को प्रेषित की गईं।प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु उन्हें विशेषज्ञों को भेजा गया जहाँ विशेषज्ञों की टीम ने प्राप्त आपत्तियों एवं साक्ष्यों का परीक्षण कर निस्तारण किया है।प्राप्त सूचना के अनुसार अब जबकि विशेषज्ञों द्वारा अपनी रिपोर्ट परीक्षा नियामक को सौंपी जा चुकी है ऐसे मे उम्मीद की जा रही है कि कल परीक्षा नियामक द्वारा संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी जाएगी।वहीं दूसरी ओर अभ्यर्थी अभी से मन बना लिए हैं कि यदि संशोधित उत्तर कुंजी आपत्तियों को दरकिनार कर मनमाने ढ़ंग से जारी की जाती है तो मामले को न्यायालय मे ले जाने से भी पीछे नही हटेंगे ।ऐसे मे यह कहा जा सकता है कि 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा को अभी आगे भी कई कठिनाइयों से गुजरना है।
-अंतिम विकल्प न्यूज के लिए कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति
शिक्षक भर्ती परीक्षा: कल जारी हो सकती है संशोधित उत्तर कुंजी
