बरेली। एक महिला ने शिक्षक पति पर बगैर तलाक के दो और महिलाओं से शादियां करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत डीआईओएस से की है। डीआईओएस ने प्रकरण मे कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए है। शनिवार को थाना किला क्षेत्र की महिला ने डीआईओएस को दिए पत्र मे बताया कि इस्लामिया इंटर कॉलेज मे उनके पति शिक्षक है। दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं मे पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। महिला का कहना है कि नियमानुसार पहली पत्नी के रहते या तलाक के बगैर दूसरा निकाह नही किया जा सकता है। आरोप है कि पति दो और महिलाओं से शादियां कर चुके है। पीड़िता का कहना है कि पति ने उनके साथ धोखा किया है। बच्चों की परवरिश वह खुद अकेले करने को विवश है। कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर होने की बात कही है। शिकायत पर डीआईओएस सोमारू प्रधान ने कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर महिला काे भरण पोषण को खर्च नही देने व दूसरा निकाह करने पर शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए है। साथ ही कॉलेज की ओर से शिक्षक के खिलाफ की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए भी कहा है।।
बरेली से कपिल यादव