बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ शेरगढ़ के शिक्षामित्रो ने एक प्रतिष्ठान पर एकत्र होकर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गंगवार व संजीव गंगवार ने कहा कि दस हजार रुपये अल्प मानदेय में शिक्षामित्र से शिक्षक का कार्य लिया जा रहा है। यह निंदनीय है, इसके विरोध में शिक्षक दिवस पर ईको गार्डन लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा शेरगढ़ ब्लॉक के सभी साथी इसमे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिससे हम सरकार को अपनी मांगें मनवाने के लिए जगा सके। ब्लॉक संरक्षक शिशुपाल सिंह ने कहा कि शेरगढ़ ब्लॉक का प्रत्येक शिक्षामित्र अपनी आजीविका की खातिर अपने सारे काम छोड़कर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ प्रस्थान करेगा। लखनऊ की सरजमी तब तक नहीं छोड़ेगा जब तक कि सोई हुई सरकार जाग न जाए। वहां आंदोलन लगातार चलेगा। इस मौके संजीव गंगवार, वीरेंद्र कुमार गंगवार, दिनेश कुमार, जयवीर सिंह, जसवीर, प्रदीप कुमार आदि लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव