प्रयागराज/धनैचा- मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में देश के बच्चों ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर अपने शिक्षक और शिकशिकाओं की श्रद्धा और भक्ति के साथ वंदना की l अपने भाव व्यक्त करते हुए एक छात्रा अंशिका सिंह ने कहा कि हमारे गुरुजन हम बच्चों के अंदर ज्ञान की ऐसी ज्योत जलाते हैं जो पूरे जीवन हम सबके जीवन पथ को आलोकित करती है l विद्यालय के एक छात्र उत्कर्ष पांडे के नेतृत्व में बच्चों ने मिलकर शिक्षकों को अपने मनोरंजन कार्यक्रम में शामिल किया, अपने गुरुओं से केक कटवाया और उन्हें उपहार देकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर जे.पी.एन. मिश्रा, निदेशक डॉक्टर गिरीश कुमार पांडे येवं समन्व्यक अदिति सिंह और सभी शिक्षकों ने सभी बच्चों को अपना शुभ आशीष प्रदान किया और उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना की | विद्यालय का यह कार्यक्रम अत्यन्त दिव्य रहा |