शिक्षक को ट्रेडिंग मे मोटे मुनाफे का झांसा देकर लगाया 42 लाख का चूना

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्लोब्स कालोनी निवासी नीरज वर्मा ने बताया कि वह भोजीपुरा के राजपुर गांव में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि उन्होंने डिजिटल गोल्ड मैरिकल (डीजीएम) नाम की बेबसाइट पर पत्नी नीतू सिंह के नाम से खाता खोला था। यह खाता तनु चटर्जी नाम की लड़की ने खुलवाया था। जिसने खुद को शरजाह दुबई निवासी बताया था। आरोप है कि डीजीएम पर ट्रेडिंग के जरिये पहले 4 से 26 अगस्त तक 11 लाख 50 हजार रुपये जमा करवाये गए। बाद में ट्रेडिंग में हुए लाभ को निकालने के लिए 29,5380 रुपये टैक्स के नाम पर लिया गया। बाद में 4 लाख और मांगे गए। इस पर उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ। इतना ही नहीं टेलीग्राम पर फिर दो लोगों ने यह विश्वास दिलाया कि लॉस रिकवर करवा देंगे। इसके बाद 11 से 18 नवम्बर तक 163593 रुपये दोबारा से ठग लिए। इस तरह उन्हें साइबर ठग कुल 4266973 लाख रुपये का चपत लगा दिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *