बरेली। शहर के बिथरी चैनपुर ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल अधलखिया के प्रधानाध्यापक अविनाश चंद्र सागर की हार्ट अटैक मृत्यु हो गई। शिक्षक संघ ने विभागीय कार्यों के दबाव के कारण हार्ट अटैक का आरोप लगाया है। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया अविनाश चंद्र सागर शुक्रवार को प्रतिदिन की तरह स्कूल में साढे बारह बजे तक रोककर काम किया। वो बहुत ज्यादा काम के कारण तनाव में दिख रहे थे। स्कूल से वापस घर पहुंचते ही वह चक्कर खाकर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने हार्ट अटैक बताते हुए ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन के दौरान ही उनकी मौत हो गई। अविनाश की पत्नी पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं और यह क्षेत्र हॉट स्पॉट है। इसके बाद भी उन्हें भी प्रतिदिन स्कूल जाना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि शिक्षकों से इस भीषण गर्मी में काम लिया जा रहा है। ऊपर से जिले में कोरोना का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे शिक्षक इस टेंशन को अब और झेलने की स्थिति में नहीं है। विभाग का अगर यही रवैया रहा तो आगे आने वाले दिनों में और भी अनहोनी देखने को मिल सकती है। उस स्थिति में शिक्षक स्कूल जाना बंद करने के अलावा अन्य कोई निर्णय न लेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष केसी पटेल ने कहा कि इस भीषण गर्मी और कोरोना को देखते हुए विभाग शिक्षकों के स्कूल जाने के निर्णय को रद्द करे। 50 वर्ष से अधिक आयु वाले, बीमार, विकलांग और नवजात शिशु की माता शिक्षकों को स्कूल जाने में तुरंत राहत दी जाए।।
बरेली से कपिल यादव