बरेली। उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल शिक्षक संघ की ऑनलाइन मासिक बैठक में बोलते हुए जिला महामंत्री तेजपाल मौर्य ने कहा कि शिक्षक अपने अधिकारों और कर्तव्य के प्रति जागरूक रहे। प्रांतीय लेखाकार राकेश मिश्रा ने संगठन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष मानवेंद्र यादव ने कहा कि आपकी जागरूकता से ही भ्रष्टाचार को कम किया जा सकता है। जिला उपाध्यक्ष आर्येन्द्र सिंह ने कहा कि कर्मठ साथियों को शिक्षक हित आगे आना चाहिए। भदपुरा की कोषाध्यक्ष अमिता सिंह ने समस्याओं के समाधान हेतु सभी को एकजुट होने का आह्वान किया। इसके अलावा क्यारा के अध्यक्ष सुशील कुमार, दमखोदा के अध्यक्ष रिजवान अहमद, फतेहगंज पं के अध्यक्ष डाॅ आनन्द स्वरूप शर्मा, फरीदपुर के अध्यक्ष नत्थूलाल शर्मा, मझगवां अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, मो जाहिद, कुलदीप आर्य, अनुज शर्मा, राजीव वैश्य, मिथलेश कुमारी सहित सभी ने मीटिंग को संबोधित किया। संचालन तेजपाल मौर्य ने एवं अध्यक्षता राकेश मिश्रा ने की।।
बरेली से कपिल यादव