शिक्षकों व विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स देने को प्रो. एन. एल. शर्मा का हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान

*ऑनलाइन माध्यम से अनेक प्रदेशों के शिक्षकों व विद्यार्थियों को दिये उपयोगी टिप्स

*बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला

*प्रो. एन.एल. शर्मा, डॉ. अमित शर्मा द्वारा स्थापित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आई.सी.टी. अंतर्जनपदीय क्लब के हैं संरक्षक

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में श्री दर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। इस व्याख्यान माला की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने इसको अपने विद्यालय तक सीमित न करके राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के उद्देश्य से अपने विद्यालय के यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, फेस बुक, वाट्सअप ग्रुप्स व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड किया है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचे। श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान की इसी श्रृंखला में बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व गंगाशील महाविद्यालय के महानिदेशक प्रो. एन.एल. शर्मा जी का ‘वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की भूमिका एवं गरिमा’ विषय पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें प्रो. एन.एल. शर्मा ने शिक्षकों के मान-सम्मान में आने वाली गिरावट के कारणों, शिक्षकों की समस्याओं, विद्यार्थियों से शिक्षकों के संबंध तथा शिक्षकों को समाज में अपने गौरव को पुनः प्राप्त करने के उपायों पर बहुत बेहतरीन तरीके से चर्चा की गयी। डॉ. अमित शर्मा ने प्रो. शर्मा का परिचय कराते हुए बताया कि प्रो. एन.एल. शर्मा डीन, फेकल्टी ऑफ कॉमर्स, एमजेपी रोहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली, पूर्व सदस्य, एक्जिक्युटिव काउंसिल व बोर्ड ऑफ स्टडीज़, एमजेपी रोहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली, पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य, बरेली कॉलेज, उपमहानिदेशक केसीएमटी, महानिदेशक प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट् बरेली जैसे पदों पर आसीन रह चुके हैं। वर्तमान में गंगाशील इंस्टीट्यूट में महानिदेशक पद पर हैं। प्रो. एन.एल. शर्मा सैंकड़ों पी-एच.डी. शोध छात्रों के मार्ग दर्शक, अनेकों पुस्तकों व शोधपत्रों के लेखक, अनेकों साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के संरक्षक एवं अध्यक्ष हैं। हर दिल अज़ीज़, कॉमर्स के भीष्म पितामाह और शब्दों के जादूगर जैसे संबोधनों से संबोधित किये जाने वाले प्रो. एन.एल. शर्मा, डॉ. अमित शर्मा के गुरू हैं और अमित शर्मा द्वारा स्थापित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आई.सी.टी. अंतर्जनपदीय क्लब के संरक्षक भी हैं। इस प्रकार का क्लब भी बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार स्थापित हुआ है व डॉ. अमित शर्मा का नवाचारी प्रयोग है जिसमें सत्रह जिलों के शिक्षक शामिल हैं। शिक्षक जीवन में सफलता हेतु अति आवश्यक सूत्रों पर प्रो. एन.एल. शर्मा ने शिक्षकों व सफल विद्यार्थी जीवन हेतु बच्चों को अनेक उपयोगी टिप्स दिये। स्मार्ट क्लास में शिक्षकों व बच्चों ने प्रो. एन.एल. शर्मा से जीवन में सफलता के गुर सीखे और प्रो. शर्मा ने बहुत ही सहज ढंग से बच्चों की जिज्ञासाएँ शांत की। डॉ. अमित शर्मा ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर पिता की स्मृति में श्रीदर्शन ऑनलाइन अथिति व्याख्यान माला का शुभारंभ किया था। इसी श्रृंखला में यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. अमित ने बताया कि प्रो. एन.एल. शर्मा जी ने बहुत सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व अनेक जनपदों के शिक्षकों व बच्चों ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता से जीवन में सफलता के गुर सीखे। प्रो. शर्मा ने गुरू व शिक्षक शब्द की व्याख्या करते हुए शिक्षकों हेतु आवश्यक गुणों व मूल्यों के विषय में सविस्तार बताया। गुरू की गरिमा में आने वाली गिरावट के कारणों के विषय में न केवल चर्चा की बल्कि इस समस्या से उबरने के उपाय भी सुझाए। शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थानों की भूमिका, शिक्षक-विद्यार्थियों के मध्य संबंधों, विद्यार्थियों का शिक्षार्थियों में और अब परीक्षार्थियों में परिवर्तित होने और दाखिला के पश्चात् सीधे परीक्षा में सम्मिलित जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त की। प्रो. शर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सफलता हेतु टिप्स भी दिये। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि बीएसए श्री विनय कुमार व बीईओ फरीदपुर, श्री शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में हुए इस आयोजन में प्रो. एन.एल. शर्मा ने न सिर्फ शिक्षकों व बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया बल्कि उनको अभिप्रेरित करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया। एस.एस. पीजी कॉलेज, शाहजहाँपुर के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. प्रभात शुक्ल, पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र, डीआईओएस मैनपुरी, श्री मनोज वर्मा सहित अनेक शिक्षा अधिकारियों ने इस ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला की प्रशंसा करते हुए इस सफल आयोजन हेतु डॉ. अमित शर्मा को बधाई दी है। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, सोनू, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *