झाँसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल ज़िलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में बीएसए से मिला। प्रत्येक माह की 25 तारीख तक वेरिएशन बिल ब्लॉक से भेजने के आदेश को खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा नज़र अंदाज़ करना शिक्षक नेताओं को नागवार गुज़रा। उन्होंने बीएसए से तात्कालिक प्रभाव से ऐसे बीईओ को चिन्हित कर कार्यवाही की मांग की। ज़िलाध्यक्ष ने साफ़ शब्दों में कहा यदि कार्यवाही में हीलाहवाली होती है, तो कार्यसमिति 13 अप्रैल से क्रमिक उपवास पर बैठ जायेगी और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में ज्ञापन भी देगी। इस पर बीएसए ने आश्वस्त किया कि 16 तारिख तक समस्त भुगतान का प्रमाण पत्र समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों से प्राप्त कर लिया जायेगा। साथ ही वेतन वेरिएशन बिल में देरी करने वालो से स्पष्टीकरण भी माँगा है। इसके बाद शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एडी बेसिक व ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन की प्रति सौंपी और अपनी मांग से अवगत कराया। इस दौरान ज़िला मन्त्री संजीव तिवारी, ज़िला प्रवक्ता नोमान,ब्लॉक अध्यक्ष नितिन चौरसिया, नारायन निरंजन, संगठन मंत्री शिवकुमार पाराशर, धर्मेंद्र चौधरी, भारत भूषण राय, मुकेश वर्मा, पुष्पेन्द्र तिवारी, आनन्द मोहन मिश्रा, देवेश शर्मा, वेदप्रताप सिंह, संजीव अड़जरिया, रामराजा शिवहरे, रविन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
-उदय नारायण, झांसी