वाराणसी/पिंडरा- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बुधवार से मंगारी स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पिंडरा पर सात दिवसीय महा हड़ताल के तहत धरना प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री कैलाश नाथ यादव ने कहाकि इस बार पुरानी पेंशन के बहाल होने तक प्रदर्शन कर शिक्षक अपने शक्ति का एहसास कराएंगे। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह व स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह व संचालन रामसेवक यादव ने किया। इस दौरान शिक्षकों बीआरसी पर तालाबन्दी करने के साथ नारेबाजी भी की। राकेश पांडेय, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, हेमन्त पटेल, जेपी पाल, संजय दुबे, नितेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज सिंह, संतोष कुमार, कैलाश पाल, सरिता पटेल, संगीता देवी, पूजा सिंह, नरसिंह यादव, सुरेन्द्र यादव , संजय, दिनेश, सुरेश, रमेश समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
इसके अलावा ब्लॉक व तहसील के भी कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)