फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर डायट मे बच्चों में बुनियादी भाषायी और गणित विषयों में दक्षता के विकास के लिए निपुण भारत मिशन के तहत पांच दिवसीय एफएलएन (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) का ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं का प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हो गया। डायट प्राचार्य दीप्ति वाष्र्णेय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण कर प्रशिक्षण शुरू किया। प्राचार्य ने कहा कि प्रशिक्षण राज्य स्तर पर प्रशिक्षित संदर्भदाताओं की ओर से दिया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को मैं करूं, हम मिलकर करें और तुम स्वयं करो की सीखने की प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से सभी बच्चों को बुनियादी भाषा और गणित में निपुण करना है। सभी मास्टर ट्रेनर्स को भी प्रशिक्षण के सभी सत्रों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध संचालन के निर्देश दिए। वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रशिक्षण प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि एफएलएन का प्रशिक्षण प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं के अधिगम को उन्नत करने के लिए दिया जाता है। सत्र 2025-26 मे डायट की तरफ से यह प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें छात्र-छात्राओं का रेमेडियल शिक्षण भी सम्मिलित होता है। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण में भाषा, गणित और अंग्रेजी की पाठ्य पुस्तकों, कार्य पुस्तिकाओं और शिक्षक संदर्शिकाओं का प्रभावी प्रयोग प्रशिक्षण का आधार रहेगा। प्रवक्ता डॉ. कृष्ण कुमार, एसआरजी डॉ. लक्ष्मी शुक्ला, डॉ. धर्मवीर ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और गतिविधियां भी कराई गई।।
बरेली से कपिल यादव