शिक्षकों की आंतरिक प्रेरणा से ही होंगे शिक्षा क्षेत्र में बदलाव

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शैक्षिक नवाचार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में प्रदेश भर के नवाचारी शिक्षकों की ऑनलाइन जूम ऐप के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें लाॅकडाउन में घरों में शिक्षकों से बेहतर तकनीक के प्रयोग एवं नवाचारों को तैयार करने को कहा गया। जिला प्रभारी बरेली शैक्षिक नवाचार राहुल यदुवंशी ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं अपने अपने छात्र छात्राओं से निरंतर संवाद करते रहें संभव हो तो सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक पहुंचने का प्रयास करें। व्हाट्सएप, यूट्यूब एवं अन्य माध्यमों से उन्हें शिक्षित करने का प्रयास करें। लाॅकडाउन के चलते शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की गई कि समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षकों की आंतरिक प्रेरणा से ही शिक्षा क्षेत्र में बदलाव किया जा सकता है। सभी शिक्षक शिक्षिकाएं लेखन का कार्य भी करते रहें। अपनी अच्छी-अच्छी रचनाएं व नवाचार एआईपीटीएफ को भेजे। जिसके आधार पर प्रदेश स्तर पर एक नवाचार पुस्तिका का संपादन किया जाएगा जिसके द्वारा विभाग की छवि को और अधिक निखारा जा सकता है। मीटिंग में मथुरा से बिंदु, आगरा से पुष्पलता, अलीगढ़ से जयमाला, नीतू चहल मुरादाबाद, प्रमोद कुमार सिंह मुजफ्फरनगर, सुधा मिश्रा बदायूं, नीलम, पुष्पेंद्र एटा, सतना सिंह अलीगढ़, सुषमा त्रिपाठी गोरखपुर, परविंदर कौर गाजियाबाद, शरद चौहान शाहजहांपुर आदि सहित प्रदेश के तमाम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *