रिठौरा, बरेली। स्वास्थ्य विभाग ने लगातार मिल रही झोलाछापों, अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी की शिकायत पर रिठौरा कस्बे में सोमवार को छापेमारी की। टीम ने एक अस्पताल को सील कर दिया। वहीं अन्य लोग शटकर बंद करके भाग निकले। बिथरी चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. उत्तरा शर्मा ने विभागीय टीम और पुलिस के साथ छापेमारी की। जिसमें उन्होंने भंडसर रोड पर चल रहा ग्रीन लाइफ मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की जांच की तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला, जबकि वहां मरीज भर्ती थे। अस्पताल में मौजूद स्टाफ से टीम ने जब अस्पताल के दस्तावेज मांगे तो वह नही दिख सके। जिसके बाद टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। इसके बाद टीम एके पैथोलॉजी लैब पहुंची तो वह बंद मिली। आसपास के लोगों ने टीम को बताया कि ये लैब बंद हो गई। जिसके बाद टीम ने एक और अस्पताल पर छापेमारी की तो वह भी बंद करके भाग गया। डॉ. उत्तरा शर्मा ने बताया शिकायत मिलने छापेमारी की गई, जिसमे एक अस्पताल को सील किया गया है। अवैध अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब की शिकायत मिलने पर जांच की कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव