मीरगंज, बरेली। भाकियू ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले पात्र ग्रामीणों के राशन कार्ड बनवाने की मांग करते हुए शुक्रवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता को ज्ञापन दिया। तहसील अध्यक्ष राजन सिंह ने एसडीएम को बताया वीरवती दो बार ऑनलाइन आवेदन कर चुकी है। लेकिन उनका राशन कार्ड नही बना। मंडल अध्यक्ष अरूण सिंह राठी ने कहा प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर गरीबों के कार्ड बनाए। उन्होंने कहा कि तहसील समाधान दिवस पर किसानों द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ की गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नही होती है। सुधार नही हुआ तो आने वाले समय मे बड़ी संख्या मे किसान अपनी मांगों को लेकर तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष तेजपाल गंगवार, सुधा गंगवार, इमरान खां, प्रेमपाल राजपूत, कृष्ण चंद्र शर्मा एवं अजय बाबू गंगवार आदि शामिल है।।
बरेली से कपिल यादव