बरेली- सियाराम मंडल द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी महोदय ने 23 जून 2023 को एक जांच कमेटी गठित की थी, जिसमे एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर व तहसीलदार सदर शामिल थे ।जांच कमेटी द्वारा जांच कर आख्या 15 दिवस में प्रस्तुत करना था ।आज दिनांक 27/07/2023 को तहसीलदार सदर बरेली,दो नायब तहसीलदार, ने अपनी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर एल्डिको सिटी के हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगा दी ,तथा यह सख्त निर्देश दिए हैं की जब तक जिलाधिकारी बरेली द्वारा गठित जांच कमेटी की जांच आख्या का सम्पूर्ण निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा।और एल्डिको कंपनी ने लगभग पांच हेक्टेयर सिलिंग की भूमि को भी अधिग्रहण कर लिया है।अब एल्गिको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
– बरेली से तकी रज़ा