बरेली। शाही-शीशगढ़ क्षेत्र मे नौ महिलाओं की हत्या के मामले मे शासन स्तर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई शुरू हुई है। वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना ने डीएम को पत्र भेजकर मृतक महिलाओं के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए पात्रता का परीक्षण करने को शाही-शीशगढ़ क्षेत्र मे एक के बाद एक महिलाओं की हत्या हो रही है। पुलिस अभी हत्याओं की गुत्थी सुलझाने मे लगी है। महिलाओं की हत्याओं को लेकर शासन ने चिंता जता जा चुका है। मीरगंज के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने महिलाओं की हत्याओं का मामला विधानसभा में उठाया था। नियम-51 के तहत विधानसभा में पीड़ित परिवारों के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की थी। संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना ने डीएम को आर्थिक सहायता का पात्रता का परीक्षण कराने को कहा है। साथ ही पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने को कहा है।।
बरेली से कपिल यादव