शाही मे रंगदारी न देने पर युवक को पीटा, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र के गांव ठिरिया कल्याणपुर के एक युवक को उसके ही गांव के कुछ लोगों ने रंगदारी न देने पर पीटा। आपको बता दें ठिरिया कल्याणपुर के वीरसेन पुत्र गोविंद राम अपने घर मे ही जनरल स्टोर की दुकान चलाते है। 4 मई की दोपहर को उन्हीं के गांव के धर्मपाल पुत्र-पुन्नी अपने लड़के और पत्नी के साथ अचानक उनके घर मे घुस गए और 10 हजार की रंगदारी मांगने लगे। जब वीरसेन ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो उनकी पत्नी चन्द्रकली को मारने लगे। इसके बाद जब वह अपनी पत्नी को बचाने गए तो पीछे से उन्हें पकड़ कर लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया। लोहे की रॉड के कारण वीरसेन के शरीर पर गंभीर चोट आ गई। जब वीरसेन और उनकी पत्नी ने चिल्लाना शुरू किया तो उनके कुछ रिश्तेदार और पडोसी आ गए। जिन्होंने उन्हें बचाया। मगर धर्मपाल उनकी दुकान मे से 15 हजार की नकदी और कुछ कपड़े लेकर चला गया। इसके साथ ही उसने धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो जान से मार देगा। धर्मपाल नशीले पदार्थों और तस्करी का काम करता है। इस मामले मे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थाना शाही को जांच के आदेश दे दिये गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *