शाही, बरेली। जनपद के थाना साहब क्षेत्र मे हाईटेंशन लाइन का खंभा तोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को जेई की शिकायत पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने बैरियर तोड़कर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। शीशगढ़ मे पुलिस के घेराबंदी करने पर खुद को घिरता देख चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शाही मे बुधवार शाम एक चालक ट्रक का चेसिस (बिना बॉडी का नया ट्रक) लेकर धनेटा से शीशगढ़ की ओर जा रहा था। गांव मकड़ी खोय के पास ट्रक अनियंत्रित होकर 33 केवीए के लाइन के खंभे से टकरा गया। इससे खंभा टूट गया। किसी ग्रामीण ने खंभा टूटने की सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना पर जेई रामदेव वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें देख चालक ट्रक लेकर शीशगढ़ की ओर फरार हो गया। जेई ने पुलिस को सूचना दी तो मिर्जापुर चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बैरियर लगा ट्रक रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को वैरियर लगाता देखकर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी पुलिसकर्मियों को कुचलने कोशिश करते हुए बैरियर तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से खुद को बचाया। चालक ट्रक लेकर दुनका की ओर भागने पर पुलिस ने दुनका चौकी को सूचना दी। वहां पर भी पुलिस ने बैरियर लगा ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन यहां भी चालक वैरियर तोड़ते हुए शीशगढ़ की तरफ भाग निकला। दुनका चौकी के सिपाही भी बाल-बाल बचे। इसकी सूचना दुनका चौकी पुलिस ने शीशगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने सहोड़ा मे पेट्रोल पंप पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख चालक सड़क पर ट्रक छोड़कर खेतों के रास्ते फरार हो गया। जेई रामदेव वर्मा ने बताया कि खंभा तोड़कर भागे ट्रक चालक की पहचान कर ली गई है। उसके खिलाफ शाही थाने मे तहरीर दी गई है। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार बैसला ने बताया कि जगह-जगह बैरियर तोड़ने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जा मे ले लिया है। चालक फरार है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
