बरेली। शनिवार को एक किसान पर सांड ने हमला कर दिया। मृतक किसान खेत पर गया था। ग्रामीणों ने सांड को काफी मुश्किल से हटाया। मगर तब तक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने किसान का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आपको बता दें कि थाना शाही क्षेत्र के मंतीपुर गांव मे रहने वाले 42 वर्षीय बाधूराम शनिवार की सुबह अपने खेत पर गए थे। यहां पर पहले से ही मौजूद सांड ने किसान पर हमला कर दिया। किसान ने सांड से बचने को काफी कोशिश की लेकिन सांड ने पटक-पटक कर मार डाला। इस बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह सांड को वहां से भगाया और इसकी जानकारी उसके परिवार वालों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मधुराम को खेत मे खून से लथपथ पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल बाधूराम को सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक बाधूराम खेती-बाड़ी कर अपने घर का गुजर-बसर करता था। उसके तीन बच्चे है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक आवारा पशु आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं। वही इन पशुओं के हमले मे कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बावजूद इसके आला अधिकारी आवारा पशुओं को लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव