शाही, बरेली। शाही नगर पंचायत मे भू-माफिया रोड किनारे की बेशकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर प्लाटिंग कर रहे हैं। लोगों की शिकायत पर तहसीलदार के आदेश पर पुलिस ने फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया है। आपको बता दें कि शाही कस्बे के शेरगढ़ रोड पर मेन चौराहे से कुछ दूर पेट्रोल पंप के सामने बिल्डर्स प्लाटिंग का काम कर रहे है। सड़क के बिल्कुल नजदीक 60 वर्गमीटर भूमि का बैनामा मसूद हसन खान के नाम से कराया गया है। जिनकी काफी समय पहले ही मृत्यु हो गई थी। मसूद हसन के परिवार वाले 60 वर्गमीटर के भूखंड पर निर्माण कार्य करवा रहे है। इस प्लॉट के आगे पीडब्ल्यूडी एवं नगर पंचायत की बेशकीमती सरकारी जमीन खाली पड़ी है। कुछ भू माफियाओं की मदद से प्लाट मालिक ने करीब 200 वर्ग मीटर आगे की जगह पर कब्जा करते हुए बुनियाद खोदकर नीव भरवा दी। सोमवार को लोगों की शिकायत पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष महिपाल सिह भी मौके पर पहुंचे और राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश कराकर हरी झंडी देने तक निर्माण कार्य रुकवा दिया है। पूरे मामले से तहसीलदार मीरगंज को अवगत भी करा दिया है। इस संबंध मे थाना प्रभारी महिपाल सिंह का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी। तहसीलदार मीरगंज के आदेश पर ही मौका मुआयना कर निर्माण कार्य को रुकवाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव