बरेली। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम ने नगर निकायों मे वंदन योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। मीटिंग मे शाही के सिद्ध बाबा और मीरगंज के दिशा सूचक मंदिर में पर्यटक सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय किया गया। नगर निकाय शाही में सिद्ध बाबा मंदिर में विश्राम गृह, प्रकाश की व्यवस्था, टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, संपर्क मार्ग और स्नान घाट बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया। नगर निकाय मीरगंज दिशा सूचक मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर इंटरलॉकिंग, प्रकाश व्यवस्था, टीन शेड, बेंच और विश्रामालय के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। जिसको मीटिंग मे मंजूरी दी गई। दोनों प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे। दोनों प्रस्तावों का पीडब्ल्यूडी और आरईडी से परीक्षण कराने को कहा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन दिनेश, डीडीओ दिनेश कुमार यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी और नगर निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव