*पुलिस प्रशासन के खिलाफ परिजनों ने थाना के समाने धरना प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के लगाएं नारे
*हेडक्वार्टर डीएसपी के कहने पर परिजनों ने हटाया था जाम *24 घंटे का परिजनों से मांगा था समय। दिया था आश्वासन, नहीं कर सका बरामद,जिदा यह मुर्दा
भागलपुर/उत्तराखंड- भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद के रहने वाला युवक अमित झा को अपराधियों के द्वारा अपहरण मामले पांच दिन बीत जाने के बावजूद, अपहृत युवक अमित झा को पुलिस प्रशासन नहीं बरामद नहीं कर सका।इसको लेकर अमित झा के परिजन सहित ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी थाने के समाने NH80 को जाम कर आक्रोश प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
वहीं अपहरण अमित झा के पत्नी मंदाकिनी झा रोते बिगड़ते थाना से बाहर निकलते हुए, बताया मुझे पुलिस प्रशासन गुमराह कर रही हैं।वहीं हेड क्वार्टर डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता ने 24 घंटे के अंदर जिंदा या मुर्दा बरामद करने की बात कही थी लेकिन पुलिस की इस रवैया से स्पष्ट साफ होती है कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन मिलीभगत से अपराधियों का बचाव कर रहे हैं।
अमित झा को आपस लाओ नारे लगाते हुए, थाना प्रभारी लाल बहादुर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाया गया। अमित झा के पत्नी ने अपने पति अमित झा की बरामदगी नहीं को लेकर, पुलिस प्रशासन अपराधियों के कार्रवाई नहीं करने के बजाय,केवल आश्वासन दे कर गुमराह कर रहे हैं।
– रिपोर्ट, भागलपुर से बरुण कुमार