शाहदाना वली उर्स का पोस्टर जारी, 24 से लेकर 30 सितंबर तक मनाया जाएगा उर्स

बरेली। दरगाह शाहदाना वली पर उर्स को लेकर बुधवार को कमेटी की तरफ से पोस्टर जारी किया गया। 24 से लेकर 30 सितंबर तक उर्स के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। दरगाह शाहदाना वली परिसर में बुधवार दोपहर को बैठक में दरगाह के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खां नूरी उर्फ बब्बू मियां ने बताया कि सरकार शाहदाना वली का सालाना उर्स 24 सितंबर से शुरू होने जा रहा है जो 30 सितंबर तक चलेगा। उर्स में शामिल होने के लिए जायरीन मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, पंजाब, उत्तराखंड आदि जगह से आएंगे। मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने प्रशासन से अपील की आने वाले जायरीन को कोई परेशानी न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं। दरगाह के आसपास जो रोड खराब है उनको ठीक कराया जाए। इस मौके पर वसी अहमद, युसूफ इब्राहिम, तौसीफ खान, गफूर पहलवान, मिर्जा शाहाब बेग, अब्दुल सलाम नूरी, दिलावर खां, खलील कादरी, सलीम रजा, शान खां, सईद खां, शहजाद अंसारी, हाजी अजहर बेग, जावेद खां, गुल्लान खां, निसार पहलवान, भूरा साबरी शिरोज सैफ मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *