शाहजहांपुर मे राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर बरेली के युवक की मौत

फतेहगंज पूर्वी, बरेली। जनपद के शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र मे राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक की गिरकर मौत हो गई। उसका शव डाउन लाइन की रेल पटरी के किनारे मिला है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए है। मृतक बरेली जिले का रहना वाला था। इधर कचहरी हाल्ट पर डाउन रेल लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई है। कटरा-तिलहर के बीच मरैना गांव के सामने मंगवार की दोपहर सवा बजे डाउन लाइन के किनारे एक युवक का शव मिला है। उसकी उम्र 21 साल है। रेल कर्मचारियों ने उसका शव पटरी के किनारे पड़ा देखा और कटरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने कटरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास दो मोबाइल मिले है। एक मोबाइल बंद था और दूसरे मोबाइल से नंबर निकालकर परिवार वालों को मिलाया। पुलिस ने मृतक का फोटो मोबाइल पर वाट्सएप किया। परिवार वालों ने शव को पहचान लिया। परिवार वालों ने शिनाख्त 21 वर्षीय अमन कश्यप निवासी कादरगंज पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली के रूप मे की। लोगों ने बताया कि लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस से गिरा था। परिवार वालों ने बताया कि युवक सोमवार की दोपहर बाद से घर से गायब था। परिवार वालों ने बताया कि इधर-उधर काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर मंगलवार की सुबह सात बजे लोगों ने कचहरी हाल्ट पर डाउन लाइन के किनारे एक नाले में व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को मेमो दिया। जीआरपी मौके पर पहुंची और अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात की उम्र 40 साल है। उसके शरीर में चोट के निशान थे। जीआरपी के मुताबिक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *