शाहजहांपुर मे चाइनीज मांझे से कटा सिपाही का गला, तड़प-तड़पकर मौत, खून से लाल हुई सड़क

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर मे चाइनीज मांझे की वजह से शनिवार को दर्दनाक घटना घटित हुई। चौक क्षेत्र के अजीजगंज मे चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार सिपाही शाहरुख हसन (27 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें आनन फानन राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के बलदादा हीरा सिंह गांव के रहने वाले शाहरुख अभियोजन कार्यालय मे तैनात थे। सूचना मिलने पर उनके पिता अबरार व भाई साजिद पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे शाहरुख विभागीय कार्य से अजीजगंज स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। राजघाट के आगे गर्रा नदी का पुल पार करने के बाद उन्होंने बाइक से थोड़ी दूरी तय की थी कि चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। वह हाथ से हटाने का प्रयास करते रहे लेकिन मांझा गले के अंदर तक धंसता चला गया। दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने उनकी बाइक गिर गई। वह सड़क पर छटपटाने लगे। बाइक भी खून से सन चुकी थी। गले से खून फव्वारे की तरह निकल रहा था। देखते-देखते कुछ सेकंड में ही शाहरुख का शरीर निढाल हो चुका था। आसपास के लोग दौड़कर आए और ई-रिक्शे से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस. मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डीएम ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि चाइनीज मांझे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अजीजगंज के लोगों ने भी जो भयावह दृश्य देखा, उसे वे भी जल्द भूल नही पाएंगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब उनकी नजर शाहरुख की बाइक की ओर गई तो वह अपने हाथ से मांझे को हटाने का प्रयास कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे मांझे को दोनों ओर से किसी ने पकड़ रखा हो। हो सकता है कि पतंग कटने के बाद किसी ने मांझे को लूटने का प्रयास किया होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *