शाहजहांपुर – शाहजहांपुर दीपावली से ठीक पहले नकली खोए को लेकर छापामारी की गई, जिसमें जिला प्रशासन ने खोया मंडी से भारी तादाद में खोया बरामद किया है l इस नकली खोए को जेसीबी से गड्ढे खुदवा कर जमीन में दबा दिया गया है
दीपावली के मद्देनजर आज जिला प्रशासन ने केरूगंज स्थित खोया मंडी पर छापा मारा । सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम खोया मंडी पहुंची और खोए के सैंपल लेना शुरू किए । सैंपल में भारी तादात में खोए को नकली पाया गया । नकली खोए को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन ने जेसीबी से गड्ढे खुदवा कर उसमें दबा दिया है ,ताकि उसका प्रयोग न किया जा सके ना ही उसे बेचा जा सके । इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है कि किसी तरह से नकली हुए या मिठाई की बिक्री ना हो सकेl इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत आज भारी तादाद में खोए को बरामद किया गया है।
अंकित कुमार शर्मा