शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में विगत दिनों गर्रा नदी पुल पर दो ट्रेनों में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी पुलिस ने रविवार को पीलीभीत जिले के चार लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है ।जीआरपी पुलिस को यात्रियों से लूटा गया सामान भी लुटेरो के पास से बरामद हुआ है । शहाजहांपुर में हुई लूट की उक्त वारदात के आलावा बरेली जंक्शन पर हुई दो लूट की घटना को भी लुटेरो ने कबूला है ।
पुलिस अधीक्षक रेलवे सौमित्र यादव ने आज बताया की, 13 जुलाई व 14 जुलाई की रात लुटेरो ने बरेली की तरफ जा रही चण्डीगण-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन व जनता एक्सप्रेस ट्रेन को गर्रा नदी पुल के पास चैन पुलिंग कर रोक लिया और ट्रेन में सवार महिला यात्रियों से सोने के मंगलसूत्र, मोबाइल, पर्स आदि सामान लूट लिए । वही यात्रियों द्वारा जब विरोध किया गया तो लुटेरो ने रेलवे लाइन के किनारे पड़े पत्थरो से यात्रियों पर हमला कर दिया था जिसमे कई यात्री के चोटे भी आई थी । घटना के सम्बन्ध में अज्ञात बदमाशो के खुलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
ताबड़तोड़ दो ट्रेनो में हुई लूट के बाद अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे विजय कुमार मौर्य, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे विजय प्रकाश, पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ अनुभाग सौमित्र यादव समेत कई अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और टीमें गठित कर लुटेरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने आदेश दिए गए। घटना के खुलासे के लिए बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर जीआरपी के थानाध्यक्षो की टीमो का गठन किया गया, इसके आलावा लखनऊ व मुरादाबाद जीआरपी सर्विलांस टीम की भी मदद ली गई।
सौमित्र यादव के अनुसार, रविवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर गर्रा नदी पुले के पास लूट के मॉल का बटवारा करते समय चार शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार लुटेरे पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ढ़का निवासी मंझिले उर्फ़ कालिया, मोहल्ला रजागंज निवासी जाकिर तथा मोहल्ला करीमगंज निवासी सलीम व मोहम्मद नवी है। पूछताछ में लुटेरो ने बरेली जंक्शन पर हुई दो लूट की घटनाओ को भी कबूला है । शाहजहांपुर व बरेली में यात्रियों से लूटा गया सामान तथा एक तमंचा और कुछ कारतूस भी लुटेरो के पास से पुलिस को बरामद हुए है। चारो लुटेरो के खिलाफ बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा हरदोई जीआरपी में कई मुकदमे भी दर्ज है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट