शाहजहांपुर – भारत सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद के तहसील पुवायां अंतर्गत ग्राम सिमरा वीरान प्रदेश के दूसरे गोकुल ग्राम की स्थापना की गई। गोकुल ग्राम का शिलान्यास आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा राज ने किया ।
जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के तहसील पुवायां स्थित ग्राम सिमरा वीरान में 355 एकड़ में गौशाला मौजूद है। जिसके लिए पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं जाकर गौशाला के सौंदर्यीकरण के लिए 33 लाख रुपये का योगदान किया था आज केंद्रीय मंत्री ने 8 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाले गोकूल ग्राम का शिलान्यास किया ।
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का चिंतन है कि किसानों की आय दोगुनी हो और 2022 तक किसानों की आय दोगनी करने का संकल्प भी लिया है कृषि के साथ साथ पशुधन भी बहुत महत्वपूर्ण है इसी को देखते हुए राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत आज यहां प्रदेश का दूसरा गोकुल ग्राम स्थापित किया गया यहां पशुओ की नस्ल सुधारने और नई प्रजातियां बनाने का कार्य किया जाएगा। जिससे किसानों को अच्छा दुग्ध उत्पादन हो और आय दोगुनी करने में सहायक सिद्ध होगा क्योकि जो आवारा पशु घूमते है इस जगह पर लाकर उनकी नस्ल में सुधार किया जाएगा और किसान को उपलब्ध कराया जाए एक नस्ली गाय बनाकर उन्होंने बताया कि एक ऐसी तकनीक जो पूरे विश्व मे मात्र अमेरिका में है उसे भी यहा विकसित किया जाएगा जिसमे प्रयोग करके 90 प्रतिशत बछड़ी का जन्म होगा जिससे हमारी गायों की संख्या बढ़ेगी जो किसान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ।
-शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
शाहजहांपुर को मिली गोकुल ग्राम की सौगात
